सब खुशी से झूमें
बाहों में बाहें डाल के
सब के आंसू सब पोंछे
अपना रूमाल निकाल के
हर चीज का जवाब
प्यार से हो न कि तकरार से
दुखी हो पड़ोस में कोई
तो नींद मुझे कैसे आए
दाना न हो सामने की थाली में
तो मुझे निवाला कैसे भाए
सबके अंदर यह एहसास कहीं मर सा गया है
इसलिए यह जहां लाशों से भर गया है
2 comments:
सबके अंदर यह एहसास कहीं मर सा गया है
इसलिए यह जहां लाशों से भर गया है
sahi kaha aapne. Swagat.
सबके अंदर यह एहसास कहीं मर सा गया है
इसलिए यह जहां लाशों से भर गया है
बहुत खूब लिखा है.....लाजवाब
Post a Comment