Wednesday, January 28, 2009

मुझे आदम कर जाता है

तेरी पायल की छम छम

वो तेरी चूड़ी की खन खन

तेरी बिंदिया की वो चमक

और सबसे बड़ा

तेरे आने का वो एहसास

मेरे पास

मेरे अंदर एक दम सा भर जाता है

और मुझे आदम कर जाता है

No comments: