नए साल का आगमन
खुशियों से भरा
एक नया सवेरा
सबका, तेरा और मेरा
प्यार का दुलार का
इकरार का इंकार का
छेड़ का तकरार का
मीठे पल इंतजार का
बात का चीत का
हार और जीत का
गम और खुशी का
चहल संग पहल का
चांद संग चांदनी का
सूरज संग रोशनी का
बादल संग हवा का
तपन संग नमी का
और उसके संग
हमीं का
Friday, December 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment