जब कोई कुछ नहीं करता तो
वो मरता है,
धीरे धीरे या तेजी से
ये एक अलग बात है,
क्योंकि कुछ न करने का मतलब है निष्क्रिय हो जाना
जो कुछ क्रिया ही नहीं कर रहा है
तो ---------- जीवन का क्या मतलब है
लेकिन सभी के जीवन में ऐसे मुकाम अक्सर आते रहते है
जैसा सुना है कि जीवन में हर चीज कुछ न कुछ सीखाती है
और निर्भर करता है कि आप सीखना क्या चाहते हो
या कहें कि
किसी भी बात को कैसे लेते हो,
क्योंकि जहां एक को शून्य दिखता है
या कभी कभी वह भी नहीं दिखता
कोई दूसरा वहां से अनंत भंडार पाता है।
तो कुछ न करना भी एक बड़ा काम है,
अतः आप से निवेदन है कि कुछ दिनों के लिए
या कुछ समय के लिए कुछ मत किजिए
और ये आनंद भी लिजिए।
Thursday, August 20, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment